"Medical news, health news,, Basic nutrients, gym, amazon affiliate news headlines posted throughout the day, every day"

Breaking

Saturday 29 January 2022

जान बचाने वाले आदमी से हर साल मिलने चली आती है ये पेंग्विन जानिए वजह

जान बचाने वाले आदमी से हर साल मिलने चली आती है ये पेंग्विन जानिए वजह


कहते हैं मारने वाले से बड़ा बचाने वाला होता है।ब्राजील के रियो डि जेनेरियो के बाहर एक

 गांव में साल 2011 में जोआउ परेरा डिसूजा नाम के एक मछुआरे को चट्टानों के बीच एक

 छोटा सा पेंग्विन दिखा। पेंग्विन भूखा था और तेल में सना हुआ था। डिसूजा उसे अपने घर

 ले आए और 11 महीने आपने साथ ही रखाउसकी देखभाल की।परेरा ने पेंगुइन के प्राण

 बचाए और उसे कई दिनों तक भोजन के रूप में मछलियां खिलाई और इसका नाम

 डिण्डिम रखा पेंगुइन के ठीक होते ही डिसूजा ने उसे दोबारा समुंद्र में छोड़ दिया। मगर

 कुछ महीने बाद पेंगुइन फिर उसी टापू पर आपने दोस्त से मिलने पंहुच गया। यही नहीं

 डिनडिम उनके साथ उनके घर भी गया। हर साल अपने परिवार और साथियों को छोड़

 समुद्र में 8 हज़ार किलोमीटर की यात्रा कर 8 महीने डिसूजा के साथ रहता है और बाकी के

 दिन  के लिए अर्जेंटीना चला जाता है।


No comments:

Post a Comment

Pages